क्या बुराई करनेवाले नासमझ हैं? वे मेरे लोगों को ऐसे खा जाते हैं जैसे रोटी खाते हों, और परमेश्वर का नाम भी नहीं लेते।
लैव्यव्यवस्था 13:29 - नवीन हिंदी बाइबल “फिर यदि किसी पुरुष या स्त्री के सिर या ठुड्डी पर कोई रोग हो, पवित्र बाइबल “किसी व्यक्ति के सिर की खाल पर या दाढ़ी में कोई छूत रोग हो सकता है। Hindi Holy Bible फिर यदि किसी पुरूष वा स्त्री के सिर पर, वा पुरूष की डाढ़ी में व्याधि हो, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘जब किसी पुरुष अथवा स्त्री के सिर या ठुड्डी में रोग दिखाई दे पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “फिर यदि किसी पुरुष या स्त्री के सिर पर, या पुरुष की दाढ़ी में व्याधि हो, सरल हिन्दी बाइबल “यदि किसी पुरुष अथवा महिला के सिर या दाढ़ी पर रोग का संक्रमण हो, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “फिर यदि किसी पुरुष या स्त्री के सिर पर, या पुरुष की दाढ़ी में व्याधि हो, |
क्या बुराई करनेवाले नासमझ हैं? वे मेरे लोगों को ऐसे खा जाते हैं जैसे रोटी खाते हों, और परमेश्वर का नाम भी नहीं लेते।
परंतु यदि वह दाग अपने ही स्थान पर रहे, और त्वचा पर न फैले, बल्कि हल्का पड़ गया हो, तो यह जलने के कारण आई सूजन है; याजक उस व्यक्ति को शुद्ध ठहराए, क्योंकि वह दाग जलने के कारण है।
तो याजक उस रोग को जाँचे, और यदि वह त्वचा से गहरा दिखाई दे, और उसके बाल पीले और पतले हों, तो याजक उस व्यक्ति को अशुद्ध ठहराए। वह चकत्ते का रोग अर्थात् सिर या ठुड्डी का कोढ़ है।
परंतु यदि तेरी आँख बुरी हो, तो तेरी सारी देह भी अंधकारमय होगी। इसलिए यदि तेरे भीतर की ज्योति ही अंधकार हो, तो वह अंधकार कितना अधिक होगा।