वैसे ही अपनी गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे भी देना; सात दिन तक तो बच्चा अपनी माता के साथ रहे, और उसे आठवें दिन तू मुझे दे देना।
लैव्यव्यवस्था 12:3 - नवीन हिंदी बाइबल आठवें दिन लड़के का ख़तना किया जाए। पवित्र बाइबल आठवें दि लड़के का खतना होना चाहिए। Hindi Holy Bible और आठवें दिन लड़के का खतना किया जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आठवें दिन लड़के का खतना किया जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और आठवें दिन लड़के का खतना किया जाए। सरल हिन्दी बाइबल आठवें दिन उस बालक के खाल का ख़तना कर दिया जाए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और आठवें दिन लड़के का खतना किया जाए। (लूका 1:59, लूका 2:21, यूह. 7:22, प्रेरि. 15:1) |
वैसे ही अपनी गाय-बैलों और भेड़-बकरियों के पहलौठे भी देना; सात दिन तक तो बच्चा अपनी माता के साथ रहे, और उसे आठवें दिन तू मुझे दे देना।
फिर वह स्त्री अपने लहू से शुद्ध होने के लिए तैंतीस दिन प्रतीक्षा करे। जब तक उसके शुद्ध होने के दिन पूरे न हो जाएँ तब तक वह न तो किसी पवित्र वस्तु को छुए और न पवित्रस्थान में प्रवेश करे।
उसके स्राव की दशा में उसकी अशुद्धता इस प्रकार होगी : चाहे उसके शरीर से स्राव होता रहे या बंद हो जाए, उसकी अशुद्धता बनी रहेगी।
फिर ऐसा हुआ कि वे आठवें दिन बालक का ख़तना करने के लिए आए, और उसके पिता के नाम पर उसका नाम जकरयाह रखने लगे।
जब आठ दिन पूरे हुए और उसके ख़तने का समय आया, तो उसका नाम यीशु रखा गया, जो उसके गर्भ में आने से पहले स्वर्गदूत के द्वारा दिया गया था।
अब कुछ लोग यहूदिया से आकर भाइयों को सिखाने लगे, “यदि मूसा की रीति के अनुसार तुम्हारा ख़तना न हो, तो तुम्हारा उद्धार नहीं हो सकता।”
अब हम जानते हैं कि व्यवस्था जो भी कहती है उन्हीं से कहती है जो व्यवस्था के अधीन हैं, ताकि प्रत्येक मुँह बंद किया जाए और सारा संसार परमेश्वर को लेखा देनेवाला ठहरे;
मेरे कहने का अर्थ यह है कि जिस वाचा को परमेश्वर ने पहले से ही पक्का कर दिया था, उसको चार सौ तीस वर्ष के बाद आई व्यवस्था रद्द नहीं कर सकती कि प्रतिज्ञा को व्यर्थ ठहराए;
मैं ख़तना करानेवाले प्रत्येक मनुष्य को फिर से बता देता हूँ कि वह संपूर्ण व्यवस्था का पालन करने के लिए बाध्य है।
आठवें दिन मेरा ख़तना हुआ; मैं इस्राएल के वंश, और बिन्यामीन के गोत्र का हूँ, इब्रानियों का इब्रानी, व्यवस्था के विषय में कहो तो एक फरीसी,
उसमें तुम्हारा ख़तना भी हुआ जो हाथ से नहीं होता, अर्थात् मसीह का ख़तना, जिसमें शारीरिक देह उतार दी जाती है;