तब मूसा परमेश्वर के पास पर्वत पर चढ़ गया, और यहोवा ने उसे पर्वत पर से पुकारकर कहा, “तू याकूब के घराने से यह कह, और इस्राएलियों को यह बता :
लैव्यव्यवस्था 1:1 - नवीन हिंदी बाइबल तब यहोवा ने मूसा को बुलाकर मिलापवाले तंबू में से उससे कहा, पवित्र बाइबल यहोवा परमेश्वर ने मूसा को बलाया और मिलापवाले तम्बू में से उससे बोला। यहोवा ने कहा, Hindi Holy Bible यहोवा ने मिलापवाले तम्बू में से मूसा को बुलाकर उससे कहा, पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने मूसा को पुकारा, और उनसे मिलन-शिविर में कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा ने मूसा को बुलाकर मिलापवाले तम्बू में से उससे कहा, सरल हिन्दी बाइबल याहवेह ने मोशेह को आह्वान कर उन्हें मिलनवाले तंबू में से यह आदेश दिया, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा ने मिलापवाले तम्बू में से मूसा को बुलाकर उससे कहा, |
तब मूसा परमेश्वर के पास पर्वत पर चढ़ गया, और यहोवा ने उसे पर्वत पर से पुकारकर कहा, “तू याकूब के घराने से यह कह, और इस्राएलियों को यह बता :
यहोवा ने मूसा से कहा, “मेरे पास पहाड़ पर चढ़ आ, और वहीं रुक। मैं तुझे व्यवस्था और आज्ञा के साथ पत्थर की पटियाएँ दूँगा, जिन्हें मैंने इन लोगों को सिखाने के लिए लिखा है।”
वहाँ मैं तुझसे मिला करूँगा, और प्रायश्चित्त के ढक्कने के ऊपर से तथा साक्षीपत्र के संदूक के ऊपर बने दोनों करूबों के बीच में से तुझे वह सब बता दूँगा जिसकी आज्ञा मैं तुझे इस्राएलियों के विषय में देने पर हूँ।
तुम्हारी पीढ़ी से पीढ़ी में मिलापवाले तंबू के द्वार पर यहोवा के सामने नियमित रूप से होमबलि होती रहे, जहाँ मैं तुझसे बातें करने के लिए तुम लोगों से मिलूँगा।
जब यहोवा ने देखा कि मूसा देखने के लिए मुड़कर चला आ रहा है, तो परमेश्वर ने झाड़ी में से उसे पुकारा, “मूसा, हे मूसा!” मूसा ने कहा, “क्या आज्ञा!”
मूसा तंबू को छावनी से बाहर ले जाकर दूर खड़ा करवाया करता था, और उसे मिलापवाला तंबू कहता था; और जो कोई यहोवा को खोजना चाहता था वह छावनी के बाहर मिलापवाले तंबू के पास चला जाता था।
इस प्रकार मिलापवाले तंबू के निवासस्थान का सब काम समाप्त हुआ। इस्राएलियों ने वह सब किया जिसकी आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी।
फिर उसने मिलापवाले तंबू के निवासस्थान के द्वार पर होमवेदी को रखा तथा उस पर होमबलि और अन्नबलि चढ़ाई; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
इसकी आज्ञा यहोवा ने मूसा को सीनै पर्वत पर उस दिन दी थी, जिस दिन उसने इस्राएलियों से कहा था कि वे सीनै के जंगल में यहोवा के सम्मुख अपने बलिदान चढ़ाएँ।