लूका 9:46 - नवीन हिंदी बाइबल अब उनमें यह विवाद छिड़ गया कि हममें से बड़ा कौन है। पवित्र बाइबल एक बार यीशु के शिष्यों के बीच इस बात पर विवाद छिड़ा कि उनमें सबसे बड़ा कौन है? Hindi Holy Bible फिर उन में यह विवाद होने लगा, कि हम में से बड़ा कौन है? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिष्यों में यह विवाद छिड़ गया कि उनमें सबसे बड़ा कौन है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर उनमें यह विवाद होने लगा कि हम में से बड़ा कौन है। सरल हिन्दी बाइबल शिष्यों में इस विषय को लेकर विवाद छिड़ गया कि उनमें श्रेष्ठ कौन है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर उनमें यह विवाद होने लगा, कि हम में से बड़ा कौन है? |
मैं उस अनुग्रह के कारण जो मुझे मिला है, तुममें से प्रत्येक से कहता हूँ कि कोई अपने आपको जितना समझना चाहिए उससे बढ़कर न समझे, बल्कि जैसा परमेश्वर ने प्रत्येक जन को विश्वास के परिमाण के अनुसार दिया है, वैसा ही सुबुद्धि के साथ समझे।
मैंने कलीसिया को कुछ लिखा था, परंतु दियुत्रिफेस जो उनमें प्रधान बनना चाहता है, हमें स्वीकार नहीं करता।