ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




लूका 1:74 - नवीन हिंदी बाइबल

कि वह हमें यह दान देगा कि हम शत्रुओं के हाथ से मुक्‍त होकर जीवन भर निडरता, पवित्रता और धार्मिकता के साथ प्रभु के सामने उसकी सेवा करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

कि हमारे शत्रुओं के हाथों से हमारा छुटकारा हो और बिना किसी डर के प्रभु की सेवा करने की अनुमति मिले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

कि वह हमें यह देगा, कि हम अपने शत्रुओं के हाथ से छुटकर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कि वह हमारे शत्रुओं के हाथ से हमें मुक्‍त करेगा,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

कि वह हमें यह देगा कि हम अपने शत्रुओं के हाथ से छूटकर,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वह हमें हमारे शत्रुओं के हाथ से छुड़ाएंगे,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

कि वह हमें यह देगा, कि हम अपने शत्रुओं के हाथ से छूटकर,

अध्याय देखें



लूका 1:74
21 क्रॉस रेफरेंस  

मुझे मनुष्य के अंधेर से छुड़ा ले कि मैं तेरे उपदेशों को मानूँ।


अर्थात् हमारे शत्रुओं और हमसे सब घृणा करनेवालों के हाथों से हमारा उद्धार किया;


अर्थात् वह शपथ जो उसने हमारे पिता अब्राहम से खाई थी,


परंतु अब पाप से छुड़ाए जाकर और परमेश्‍वर के दास होकर तुम्हें यह फल मिला है, जिसका परिणाम पवित्रता है और जिसका अंत अनंत जीवन है।


क्योंकि तुम्हें दासत्व की आत्मा नहीं मिली कि फिर भयभीत हो जाओ, बल्कि तुम्हें लेपालकपन का आत्मा मिला है, जिसके द्वारा हम “हे अब्बा, हे पिता” पुकारते हैं।


क्योंकि परमेश्‍वर ने हमें भय की नहीं बल्कि सामर्थ्य, प्रेम और संयम की आत्मा दी है।


और उन्हें स्वतंत्र कर दे जो मृत्यु के भय के कारण जीवन भर दासत्व में जकड़े हुए थे।


तो मसीह, जिसने अपने आपको अनंत आत्मा के द्वारा परमेश्‍वर के सामने निर्दोष चढ़ा दिया, उसका लहू हमारे विवेक को मरे हुए कार्यों से कितना अधिक शुद्ध करेगा ताकि हम जीवित परमेश्‍वर की सेवा कर सकें।


जिन दुःखों को तू भोगने वाला है उनसे मत डर। देख, शैतान तुममें से कुछ को बंदीगृह में डालने पर है कि तुम परखे जाओ; और तुम्हें दस दिन तक क्लेश उठाना होगा। मृत्यु तक विश्‍वासयोग्य बना रह, तो मैं तुझे जीवन का मुकुट दूँगा।