लूका 1:46 - नवीन हिंदी बाइबल तब मरियम ने कहा : मेरा प्राण प्रभु की बड़ाई करता है, पवित्र बाइबल तब मरियम ने कहा, Hindi Holy Bible तब मरियम ने कहा, मेरा प्राण प्रभु की बड़ाई करता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस पर मरियम ने यह कहा : “मेरी आत्मा प्रभु का गुनगान करती है; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब मरियम ने कहा, “मेरा प्राण प्रभु की बड़ाई करता है सरल हिन्दी बाइबल इस पर मरियम के वचन ये थे: “मेरा प्राण प्रभु की प्रशंसा करता है इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब मरियम ने कहा, “मेरा प्राण प्रभु की बड़ाई करता है। |
इतना ही नहीं, बल्कि हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर में प्रफुल्लित भी होते हैं, जिसके द्वारा अब हमारा मेल-मिलाप हुआ है।
परंतु परमेश्वर का धन्यवाद हो जो हमें सदैव मसीह में विजय-उत्सव में लिए चलता है और हमारे द्वारा अपने ज्ञान की सुगंध हर जगह फैलाता है;
वास्तविक ख़तनावाले तो हम हैं, जो परमेश्वर के आत्मा में आराधना करते और मसीह यीशु पर गर्व करते हैं, और शरीर पर भरोसा नहीं रखते।
अब शांति का परमेश्वर स्वयं तुम्हें पूरी रीति से पवित्र करे, और तुम्हारी आत्मा और प्राण और देह हमारे प्रभु यीशु मसीह के आगमन तक पूर्ण रूप से निर्दोष और सुरक्षित रहें।
तुमने उसे नहीं देखा, फिर भी तुम उससे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिना देखे विश्वास करके ऐसे आनंद के साथ मगन होते हो, जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है,