रोमियों 5:4 - नवीन हिंदी बाइबल और धीरज से खरा चरित्र तथा खरे चरित्र से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबल और धीरज से परखा हुआ चरित्र निकलता है। परखा हुआ चरित्र आशा को जन्म देता है। Hindi Holy Bible ओर धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धैर्य से सच्चरित्रता और सच्चरित्रता से आशा उत्पन्न होती है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है; सरल हिन्दी बाइबल धीरज में से खरा चरित्र तथा खरे चरित्र में से आशा उत्पन्न होती है इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और धीरज से खरा निकलना, और खरे निकलने से आशा उत्पन्न होती है; |
जो कुछ पहले से लिखा गया था, वह हमारी शिक्षा के लिए लिखा गया, ताकि हम धीरज से और पवित्रशास्त्र के प्रोत्साहन द्वारा आशा रखें।
परंतु तुम उसकी योग्यता से परिचित हो कि जैसे पुत्र अपने पिता के साथ करता है, वैसे ही उसने मेरे साथ सुसमाचार की सेवा की है।
यह आशा हमारे प्राण के लिए लंगर के समान स्थिर और दृढ़ है जो परदे के भीतर तक प्रवेश करती है,
धन्य है वह मनुष्य जो परीक्षा में धीरज धरता है क्योंकि वह खरा उतरकर जीवन का वह मुकुट पाएगा जिसकी प्रतिज्ञा प्रभु ने अपने प्रेम रखनेवालों से की है।
अब परमेश्वर जो समस्त अनुग्रह का दाता है, और जिसने तुम्हें मसीह में अपनी अनंत महिमा के लिए बुलाया है, वह तुम्हारे थोड़ी देर तक दुःख उठाने के बाद स्वयं तुम्हें सिद्ध, ढृढ़, बलवंत और स्थिर करेगा।