क्या यह उचित नहीं कि मैं अपनी वस्तुओं के साथ जैसा चाहता हूँ वैसा करूँ? क्या मेरा भला होना तेरी आँख में खटकता है?’
रोमियों 11:35 - नवीन हिंदी बाइबल या किसने पहले उसे कुछ दिया है कि उसे लौटाया जाए? पवित्र बाइबल “परमेश्वर को किसी ने क्या दिया है? कि वह किसी को उसके बदले कुछ दे।” Hindi Holy Bible या किस ने पहिले उसे कुछ दिया है जिस का बदला उसे दिया जाए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किसने परमेश्वर को कभी कुछ दिया है, जो वह बदले में कुछ पाने का दावा कर सके?” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) या किसने पहले उसे कुछ दिया है जिसका बदला उसे दिया जाए?” सरल हिन्दी बाइबल क्या किसी ने परमेश्वर को कभी कुछ दिया है कि परमेश्वर उसे वह लौटाएं? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 या किसने पहले उसे कुछ दिया है जिसका बदला उसे दिया जाए?” (अय्यू. 41:11) |
क्या यह उचित नहीं कि मैं अपनी वस्तुओं के साथ जैसा चाहता हूँ वैसा करूँ? क्या मेरा भला होना तेरी आँख में खटकता है?’
कौन है जो तुझे दूसरे से श्रेष्ठ समझता है? और तेरे पास क्या है जो तुझे नहीं मिला? और जबकि तुझे मिला है, तो घमंड क्यों करता है मानो तुझे मिला ही नहीं?