रोमियों 1:22 - नवीन हिंदी बाइबल बुद्धिमान होने का दावा करते हुए वे मूर्ख बन गए, पवित्र बाइबल वे बुद्धिमान होने का दावा करके मूर्ख ही रह गये। Hindi Holy Bible वे अपने आप को बुद्धिमान जताकर मूर्ख बन गए। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे अपने को बुद्धिमान समझते हैं, किन्तु वे मूर्ख बन गये हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वे अपने आप को बुद्धिमान जताकर मूर्ख बन गए, सरल हिन्दी बाइबल उनका दावा था कि वे बुद्धिमान हैं किंतु वे बिलकुल मूर्ख साबित हुए, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वे अपने आपको बुद्धिमान जताकर मूर्ख बन गए, (यिर्म. 10:14) |
क्या तू ऐसे मनुष्य को देखता है जो अपनी ही दृष्टि में बुद्धिमान है? उससे बढ़कर आशा तो मूर्ख के लिए है।
परंतु यदि तेरी आँख बुरी हो, तो तेरी सारी देह भी अंधकारमय होगी। इसलिए यदि तेरे भीतर की ज्योति ही अंधकार हो, तो वह अंधकार कितना अधिक होगा।
हे भाइयो, कहीं तुम अपने आपको बुद्धिमान न समझ लो, इसलिए मैं नहीं चाहता कि तुम इस भेद से अनजान रहो कि जब तक गैरयहूदियों की संख्या पूर्ण न हो जाए तब तक इस्राएल का एक भाग कठोर बना रहेगा।