यहोवा जाति-जाति की युक्ति को विफल कर देता है; वह देश-देश के लोगों की योजनाओं को व्यर्थ कर देता है।
यूहन्ना 7:53 - नवीन हिंदी बाइबल [तब सब अपने-अपने घर चले गए। पवित्र बाइबल फिर वे सब वहाँ से अपने-अपने घर चले गये। Hindi Holy Bible तब सब कोई अपने अपने घर को गए॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके बाद सब अपने-अपने घर चले गए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) [तब सब कोई अपने अपने घर चले गए। सरल हिन्दी बाइबल [वे सभी अपने-अपने घर लौट गएं]. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब सब कोई अपने-अपने घर चले गए। |
यहोवा जाति-जाति की युक्ति को विफल कर देता है; वह देश-देश के लोगों की योजनाओं को व्यर्थ कर देता है।
निडर मनवाले लुट गए, और गहरी नींद में पड़े हैं; शूरवीरों में से कोई भी अपना हाथ न चला सका।
इस पर उन्होंने उससे कहा, “क्या तू भी गलील का है? ढूँढ़ और देख, गलील में से कोई भविष्यवक्ता उत्पन्न नहीं होता।”