और उन बारह प्रेरितों के नाम ये हैं : पहला शमौन, जो पतरस कहलाता है, और उसका भाई अंद्रियास, ज़ब्दी का पुत्र याकूब, और उसका भाई यूहन्ना,
यूहन्ना 6:67 - नवीन हिंदी बाइबल तब यीशु ने उन बारहों से कहा,“क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” पवित्र बाइबल फिर यीशु ने अपने बारह शिष्यों से कहा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” Hindi Holy Bible तब यीशु ने उन बारहों से कहा, क्या तुम भी चले जाना चाहते हो? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसलिए येशु ने बारहों से कहा, “क्या तुम लोग भी चले जाना चाहते हो?” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यीशु ने उन बारहों से कहा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” सरल हिन्दी बाइबल यह देख मसीह येशु ने अपने बारह शिष्यों से अभिमुख हो उनसे पूछा, “कहीं तुम भी तो लौट जाना नहीं चाहते?” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यीशु ने उन बारहों से कहा, “क्या तुम भी चले जाना चाहते हो?” |
और उन बारह प्रेरितों के नाम ये हैं : पहला शमौन, जो पतरस कहलाता है, और उसका भाई अंद्रियास, ज़ब्दी का पुत्र याकूब, और उसका भाई यूहन्ना,
परंतु उन बारहों में से एक अर्थात् थोमा, जो दिदुमुस कहलाता है, जब यीशु आया तो उनके साथ नहीं था।
इस पर यीशु ने उनसे कहा,“क्या मैंने तुम बारहों को नहीं चुना? फिर भी तुममें से एक व्यक्ति शैतान है।”