ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यूहन्ना 6:59 - नवीन हिंदी बाइबल

ये बातें उसने कफरनहूम में तब कहीं जब वह आराधनालय में उपदेश दे रहा था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यीशु ने ये बातें कफरनहूम के आराधनालय में उपदेश देते हुए कहीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

ये बातें उस ने कफरनहूम के एक आराधनालय में उपदेश देते समय कहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

येशु ने कफरनहूम के सभागृह में शिक्षा देते समय यह कहा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

ये बातें उसने कफरनहूम के एक आराधनालय में उपदेश देते समय कहीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मसीह येशु ने ये बातें कफ़रनहूम नगर के यहूदी सभागृह में शिक्षा देते हुए बताईं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

ये बातें उसने कफरनहूम के एक आराधनालय में उपदेश देते समय कहीं।

अध्याय देखें



यूहन्ना 6:59
8 क्रॉस रेफरेंस  

यीशु सारे गलील में घूमता रहा और उनके आराधनालयों में उपदेश देता और राज्य का सुसमाचार प्रचार करता और लोगों की हर प्रकार की बीमारी और हर प्रकार की दुर्बलता को दूर करता रहा।


फिर वह गलील के एक नगर कफरनहूम में आया, और सब्त के दिन लोगों को उपदेश देने लगा;


इस पर यीशु ने उससे कहा,“मैंने संसार से खुलकर बातें की हैं। मैंने सदा आराधनालय और मंदिर-परिसर में जहाँ सब यहूदी एकत्रित होते हैं, उपदेश दिया, और गुप्‍त में कुछ भी नहीं कहा।


और नाव पर चढ़कर झील के उस पार कफरनहूम को जाने लगे। अंधेरा हो चुका था, परंतु यीशु अभी तक उनके पास नहीं पहुँचा था,


अतः जब भीड़ ने देखा कि यीशु वहाँ नहीं है और न ही उसके शिष्य, तो वे नावों पर चढ़कर यीशु को ढूँढ़ते हुए कफरनहूम पहुँचे।