परंतु यह जानकर यीशु ने कहा,“हे अल्पविश्वासियो, तुम आपस में सोच विचार क्यों कर रहे हो कि तुम्हारे पास रोटी नहीं है?
यूहन्ना 6:43 - नवीन हिंदी बाइबल इस पर यीशु ने उनसे कहा,“आपस में मत कुड़कुड़ाओ। पवित्र बाइबल उत्तर में यीशु ने कहा, “आपस में बड़बड़ाना बंद करो, Hindi Holy Bible यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि आपस में मत कुड़कुड़ाओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “आपस में मत भुनभुनाओ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यीशु ने उनको उत्तर दिया, “आपस में मत कुड़कुड़ाओ। सरल हिन्दी बाइबल यह जानकर मसीह येशु ने उनसे कहा, “कुड़कुड़ाओ मत, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यीशु ने उनको उत्तर दिया, “आपस में मत कुड़कुड़ाओ। |
परंतु यह जानकर यीशु ने कहा,“हे अल्पविश्वासियो, तुम आपस में सोच विचार क्यों कर रहे हो कि तुम्हारे पास रोटी नहीं है?
फिर वे कफरनहूम में आए। जब वह घर में था तो वह उनसे पूछने लगा,“तुम मार्ग में किस बात पर विवाद कर रहे थे?”
यीशु ने यह जानकर कि वे उससे पूछना चाहते हैं, उनसे कहा,“क्या तुम इस विषय में एक दूसरे से पूछताछ कर रहे हो कि मैंने कहा, ‘थोड़ी देर में तुम मुझे नहीं देखोगे, और फिर थोड़ी देर में तुम मुझे देखोगे’?
तब वे कहने लगे, “क्या यह यूसुफ का पुत्र यीशु नहीं, जिसके पिता और माता को हम जानते हैं? तो अब यह कैसे कहता है,‘मैं स्वर्ग से उतर आया हूँ’ ?”
कोई मेरे पास तब तक नहीं आ सकता, जब तक पिता, जिसने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उसे अंतिम दिन में जिला उठाऊँगा।
फिर भी तुममें से कुछ ऐसे हैं जो विश्वास नहीं करते।” क्योंकि यीशु आरंभ से जानता था कि कौन हैं जो विश्वास नहीं करते और कौन है जो उसे पकड़वाएगा।
परमेश्वर की दृष्टि से कोई प्राणी छिपा नहीं है; उसकी आँखों के सामने सब नग्न और खुला है। उसी को हमें अपना लेखा देना है।