यूहन्ना 16:1 - नवीन हिंदी बाइबल “मैंने ये बातें तुमसे इसलिए कही हैं कि तुम ठोकर न खाओ। पवित्र बाइबल “ये बातें मैंने इसलिये तुमसे कही हैं कि तुम्हारा विश्वास न डगमगा जाये। Hindi Holy Bible ये बातें मैं ने तुम से इसलिये कहीं कि तुम ठोकर न खाओ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “मैंने तुम से यह सब इसलिए कहा है कि तुम विचलित न हो। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “ये बातें मैं ने तुम से इसलिये कहीं कि तुम ठोकर न खाओ। सरल हिन्दी बाइबल “मैंने तुम पर ये सच्चाई इसलिये प्रकट की कि तुम भरमाए जाने से बचे रहें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “ये बातें मैंने तुम से इसलिए कहीं कि तुम ठोकर न खाओ। |
परंतु वह अपने आपमें जड़ नहीं पकड़ पाता और थोड़े ही समय के लिए रहता है। फिर जब वचन के कारण कष्ट या सताव आता है तो वह तुरंत ठोकर खाता है।
इस प्रकार उन्हें उससे ठोकर लगी। परंतु यीशु ने उनसे कहा,“भविष्यवक्ता का अपने नगर और अपने घर को छोड़ और कहीं निरादर नहीं होता।”
“मैंने ये बातें तुमसे इसलिए कही हैं कि मेरा आनंद तुममें हो और तुम्हारा आनंद पूरा हो जाए।
परंतु मैंने ये बातें तुमसे इसलिए कही हैं कि जब उनका समय आए तो तुम्हें स्मरण रहे कि मैंने तुम्हें ये बातें बताई थीं। “मैंने ये बातें तुम्हें आरंभ से नहीं बताईं, क्योंकि मैं तुम्हारे साथ था।
अच्छा तो यह है कि तू न मांस खाए और न दाखरस पीए और न ही ऐसा कार्य करे जिससे तेरे भाई को चोट पहुँचे।
और “ठोकर का पत्थर और ठेस की चट्टान हो गया।” वे ठोकर खाते हैं क्योंकि वे वचन को नहीं मानते, जिसके लिए वे ठहराए भी गए थे।