यूहन्ना 15:1 - नवीन हिंदी बाइबल “सच्ची दाखलता मैं हूँ, और मेरा पिता किसान है। पवित्र बाइबल यीशु ने कहा, “सच्ची दाखलता मैं हूँ। और मेरा परम पिता देख-रेख करने वाला माली है। Hindi Holy Bible सच्ची दाखलता मैं हूं; और मेरा पिता किसान है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) “मैं सच्ची दाखलता हूँ और मेरा पिता किसान है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) “सच्ची दाखलता मैं हूँ, और मेरा पिता किसान है। सरल हिन्दी बाइबल “मैं ही हूं सच्ची दाखलता और मेरे पिता किसान हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 “सच्ची दाखलता मैं हूँ; और मेरा पिता किसान है। |
“स्वर्ग का राज्य किसी घर के एक स्वामी के समान है जो भोर को निकला कि अपने अंगूर के बगीचे में मज़दूरों को काम पर लगाए;
“एक और दृष्टांत सुनो : एक घर का स्वामी था जिसने अंगूर का बगीचा लगाया, और उसके चारों ओर बाड़ा बनाया; उसने उसमें रसकुंड खोदा और बुर्ज बनाया, फिर उसे किसानों को ठेके पर देकर यात्रा पर चला गया।
फिर यीशु उनसे दृष्टांतों में बातें करने लगा :“किसी मनुष्य ने अंगूर का बगीचा लगाया, और उसके चारों ओर बाड़ा बनाया, उसका रसकुंड खोदा और बुर्ज बनाया, फिर उसे किसानों को ठेके पर देकर यात्रा पर चला गया।
फिर वह यह दृष्टांत कहने लगा :“किसी मनुष्य ने अपने अंगूर के बगीचे में अंजीर का पेड़ लगा रखा था, और वह उसमें फल ढूँढ़ने आया परंतु उसे कुछ न मिला।
प्रत्येक डाली जो मुझमें है और फल नहीं लाती, उसे वह काटता है, और प्रत्येक जो फल लाती है उसे वह छाँटता है, ताकि और अधिक फल लाए।
तब यीशु ने उनसे कहा,“मैं तुमसे सच-सच कहता हूँ, तुम्हें स्वर्ग से रोटी मूसा ने नहीं दी, परंतु मेरा पिता तुम्हें स्वर्ग से सच्ची रोटी देता है।
परंतु यदि कुछ डालियाँ तोड़ दी गईं, और तुझे जंगली जैतून की डाली होने पर भी उनमें कलम लगाया गया, और तू अच्छे जैतून की जड़ के पोषक-तत्त्व का सहभागी हुआ,
साथ ही मैं तुम्हें एक नई आज्ञा लिख रहा हूँ जो उसमें और तुममें सच्ची है क्योंकि अंधकार मिटता जा रहा है और सच्ची ज्योति अब चमकने लगी है।