यूहन्ना 12:45 - नवीन हिंदी बाइबल और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है। पवित्र बाइबल और जो मुझे देखता है, वह उसे देखता है जिसने मुझे भेजा है। Hindi Holy Bible और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजने वाले को देखता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जो मुझे देखता है, वह उसको देखता है, जिसने मुझे भेजा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि जो कोई मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और जो मुझे देखता है, वह मेरे भेजनेवाले को देखता है। |
यदि मैंने उनके बीच वे कार्य न किए होते जिन्हें किसी और ने नहीं किया, तो वे पापी न ठहरते; परंतु अब उन्होंने मुझे और मेरे पिता दोनों को देखा है और दोनों से घृणा की है।
क्योंकि मेरे पिताकी इच्छा यह है कि जो कोई पुत्र को देखे और उस पर विश्वास करे, वह अनंत जीवन पाए, और मैं उसे अंतिम दिन में जिला उठाऊँगा।”
इसलिए कि परमेश्वर जिसने कहा, “अंधकार में से ज्योति चमके,” वह स्वयं हमारे हृदयों में चमका कि हमें परमेश्वर की महिमा के ज्ञान का प्रकाश प्रदान करे जो यीशु मसीह के चेहरे में है।
वह उसकी महिमा का प्रकाश और उसके तत्त्व का प्रतिरूप है, और अपने सामर्थ्य के वचन के द्वारा वह सब वस्तुओं को संभाले रखता है। वह हमारे पापों को धोकर ऊँचे पर महामहिम के दाहिनी ओर जा बैठा।
हम जानते हैं कि परमेश्वर का पुत्र आया, और उसने हमें समझ दी है कि हम उस सत्य को जानें; और हम सत्य में हैं, अर्थात् उसके पुत्र यीशु मसीह में। वही सच्चा परमेश्वर और अनंत जीवन है।