परंतु यदि मैं करता हूँ, तो भले ही तुम मेरा विश्वास न करो परंतु उन कार्यों का तो विश्वास करो, ताकि तुम जानो और समझो कि पिता मुझमें है और मैं पिता में।”
यूहन्ना 12:39 - नवीन हिंदी बाइबल इस कारण वे विश्वास नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि यशायाह ने फिर कहा : पवित्र बाइबल इसी कारण वे विश्वास नहीं कर सके। क्योंकि यशायाह ने फिर कहा था, Hindi Holy Bible इस कारण वे विश्वास न कर सके, क्योंकि यशायाह ने फिर भी कहा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वे इस कारण विश्वास नहीं कर सके; क्योंकि यशायाह ने यह भी कहा है : पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस कारण वे विश्वास न कर सके, क्योंकि यशायाह ने यह भी कहा है : सरल हिन्दी बाइबल वे विश्वास इसलिये नहीं कर पाये कि भविष्यवक्ता यशायाह ने यह भी कहा है: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस कारण वे विश्वास न कर सके, क्योंकि यशायाह ने यह भी कहा है: |
परंतु यदि मैं करता हूँ, तो भले ही तुम मेरा विश्वास न करो परंतु उन कार्यों का तो विश्वास करो, ताकि तुम जानो और समझो कि पिता मुझमें है और मैं पिता में।”
ताकि यशायाह भविष्यवक्ता का वह वचन पूरा हो जो उसने कहा : हे प्रभु, हमारे संदेश पर किसने विश्वास किया? और प्रभु का भुजबल किस पर प्रकट हुआ?
उसने उनकी आँखें अंधी और उनका मन कठोर कर दिया है, कहीं ऐसा न हो कि वे आँखों से देखें और मन से समझें और फिरें, और मैं उन्हें स्वस्थ करूँ।
तुम जो एक दूसरे से आदर पाते हो और वह आदर नहीं चाहते जो एकमात्र परमेश्वर की ओर से है, तो कैसे विश्वास कर सकते हो?
कोई मेरे पास तब तक नहीं आ सकता, जब तक पिता, जिसने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उसे अंतिम दिन में जिला उठाऊँगा।
उनकी आँखें व्यभिचार से भरी हैं और वे पाप करने से नहीं रुकते। वे अस्थिर मनवालों को फुसला लेते हैं। उनका मन लोभ का आदी हो गया है, और वे शापित संतान हैं।