यहूदा 1:22 - नवीन हिंदी बाइबल जो संदेह करते हैं उन पर दया करो, पवित्र बाइबल जो डावाँडोल हैं उन पर दया करो। Hindi Holy Bible और उन पर जो शंका में हैं दया करो। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कुछ लोगों का विश्वास दृढ़ नहीं है। उन पर दया करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उन पर जो शंका में हैं दया करो; सरल हिन्दी बाइबल जो विश्वास में अस्थिर हैं, उनके लिए दया दिखाओ, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और उन पर जो शंका में हैं दया करो। |
इच्छा तो यह है कि अभी तुम्हारे पास आकर और ही तरह से बात करूँ, क्योंकि मैं तुम्हारे विषय में उलझन में हूँ।
हे भाइयो, यदि कोई मनुष्य किसी अपराध में पकड़ा भी जाए, तो तुम जो आत्मिक हो नम्रतापूर्वक उसे सुधारो, परंतु स्वयं चौकस रहो कि कहीं तुम भी परीक्षा में न पड़ जाओ।
अपने आपको परमेश्वर के प्रेम में बनाए रखो और अनंत जीवन के लिए हमारे प्रभु यीशु मसीह की दया की प्रतीक्षा करते रहो।
दूसरों को आग में से झपटकर बचा लो और भय के साथ अन्य लोगों पर दया करो, पर उस वस्त्र तक से घृणा करो जो शरीर से कलंकित हो गया है।