ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मरकुस 9:46 - नवीन हिंदी बाइबल

[जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।]

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल


अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

लंगड़ा होकर जीवन में प्रवेश करना तेरे लिये इस से भला है, कि दो पांव रहते हुए नरक में डाला जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि तुम्‍हारी आँख तुम्‍हारे लिए पाप का कारण बनती हो, तो उसे निकाल दो। अच्‍छा यही है कि तुम काने हो कर परमेश्‍वर के राज्‍य में प्रवेश करो, किन्‍तु दोनों आँखों के रहते नरक में न डाले जाओ,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती।]

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जहां उनका कीड़ा कभी नहीं मरता, जहां आग कभी नहीं बुझती].

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जहाँ उनका कीड़ा नहीं मरता और आग नहीं बुझती

अध्याय देखें



मरकुस 9:46
3 क्रॉस रेफरेंस  

और यदि तेरा पैर तेरे लिए ठोकर का कारण बने तो उसे काट डाल; लंगड़ा होकर जीवन में प्रवेश करना तेरे लिए इससे अच्छा है कि तू दोनों पैरों के रहते हुए नरक में डाल दिया जाए,


और यदि तेरी आँख तेरे लिए ठोकर का कारण बने तो उसे निकाल कर फेंक दे; काना होकर परमेश्‍वर के राज्य में प्रवेश करना तेरे लिए इससे अच्छा है कि तू दोनों आँखों के रहते हुए नरकमें डाल दिया जाए,


तब उसने पुकारकर कहा, ‘हे पिता अब्राहम, मुझ पर दया कर और लाज़र को भेज कि वह अपनी उँगली का सिरा पानी में डुबोए और मेरी जीभ को ठंडा करे, क्योंकि मैं इस ज्वाला में तड़प रहा हूँ।’