जब उसने यह स्वप्न अपने पिता और भाइयों को भी सुनाया, तो उसके पिता ने उसे डाँटकर कहा, “तूने यह कैसा स्वप्न देखा है? क्या मैं, तेरी माता और तेरे भाई सचमुच तेरे सामने भूमि पर गिरकर दंडवत् करेंगे?”
मरकुस 15:18 - नवीन हिंदी बाइबल और उसका अभिवादन करने लगे, “यहूदियों के राजा, तेरी जय हो!” पवित्र बाइबल फिर उसे सलामी देने लगे: “यहूदियों के राजा का स्वागत है!” Hindi Holy Bible और यह कहकर उसे नमस्कार करने लगे, कि हे यहूदियों के राजा, नमस्कार! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब वे उनका अभिवादन करने लगे, “यहूदियों के राजा, प्रणाम!” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यह कहकर उसे नमस्कार करने लगे, “हे यहूदियों के राजा, नमस्कार!” सरल हिन्दी बाइबल और उन्हें प्रणाम करके कहने लगे, “यहूदियों के राजा, आपकी जय!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यह कहकर उसे नमस्कार करने लगे, “हे यहूदियों के राजा, नमस्कार!” |
जब उसने यह स्वप्न अपने पिता और भाइयों को भी सुनाया, तो उसके पिता ने उसे डाँटकर कहा, “तूने यह कैसा स्वप्न देखा है? क्या मैं, तेरी माता और तेरे भाई सचमुच तेरे सामने भूमि पर गिरकर दंडवत् करेंगे?”
आओ, हम उसे मारकर किसी गड्ढे में फेंक दें; हम कह देंगे कि कोई हिंसक पशु उसे खा गया है। तब हम देखेंगे कि उसके स्वप्नों का क्या होगा।”
और काँटों का मुकुट गूँथकर उसके सिर पर रखा तथा उसके दाहिने हाथ में सरकंडा थमाया, और उसके सामने घुटने टेककर उसका उपहास करते हुए कहने लगे, “यहूदियों के राजा, तेरी जय हो!”
पिलातुस ने उससे पूछा, “क्या तू यहूदियों का राजा है?” इस पर उसने उससे कहा,“तू आप ही कह रहा है।”