मरकुस 15:10 - नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि वह जानता था कि मुख्य याजकों ने उसे ईर्ष्या के कारण पकड़वाया है। पवित्र बाइबल पिलातुस ने यह इसलिए कहा कि वह जानता था कि प्रमुख याजकों ने ईर्षा-द्वेष के कारण ही उसे पकड़वाया है। Hindi Holy Bible क्योंकि वह जानता था, कि महायाजकों ने उसे डाह से पकड़वाया था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) वह जानता था कि महापुरोहितों ने ईष्र्या से येशु को पकड़वाया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि वह जानता था कि प्रधान याजकों ने उसे डाह से पकड़वाया था। सरल हिन्दी बाइबल अब तक पिलातॉस को यह मालूम हो चुका था कि प्रधान पुरोहितों ने मसीह येशु को जलनवश पकड़वाया था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि वह जानता था, कि प्रधान याजकों ने उसे डाह से पकड़वाया था। |
फिर मैंने लोगों को अपने पड़ोसी से जलन रखने के कारण सब परिश्रम और सब निपुणता के कार्यों को करते हुए देखा। यह भी व्यर्थ और वायु को पकड़ने के समान है।
इस पर पिलातुस ने उनसे कहा, “क्या तुम चाहते हो कि मैं तुम्हारे लिए यहूदियों के राजा को छोड़ दूँ?”
परंतु भीड़ को देखकर यहूदी ईर्ष्या से भर गए और निंदा करते हुए पौलुस द्वारा कही बातों का विरोध करने लगे।
हम भी पहले निर्बुद्धि, आज्ञा न माननेवाले, भ्रम में पड़े हुए, तथा विभिन्न प्रकार की लालसाओं और भोग-विलास के दासत्व में थे, तथा बुराई और ईर्ष्या में जीवन व्यतीत करते थे। हम घृणित थे और एक दूसरे से घृणा करते थे।
या तुम सोचते हो कि पवित्रशास्त्र व्यर्थ ही कहता है कि परमेश्वर जिसने आत्मा को हमारे भीतर बसाया है, वह उसकी तीव्र लालसा करता है।
कैन के समान न हों जो उस दुष्ट से था और जिसने अपने भाई का वध किया। उसने किस लिए उसका वध किया? इसलिए कि उसके कार्य बुरे, और उसके भाई के कार्य धार्मिकता के थे।