ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 7:1 - नवीन हिंदी बाइबल

“दोष मत लगाओ ताकि तुम पर भी दोष न लगाया जाए;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“दूसरों पर दोष लगाने की आदत मत डालो ताकि तुम पर भी दोष न लगाया जाये।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दोष मत लगाओ, कि तुम पर भी दोष न लगाया जाए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“दोष नहीं लगाओ, जिससे तुम पर भी दोष न लगाया जाये; क्‍योंकि

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“दोष मत लगाओ कि तुम पर भी दोष न लगाया जाए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“किसी पर भी दोष न लगाओ, तो लोग तुम पर भी दोष नहीं लगाएंगे

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“दोष मत लगाओ, कि तुम पर भी दोष न लगाया जाए।

अध्याय देखें



मत्ती 7:1
13 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि जिस प्रकार तुम दोष लगाते हो, उसी प्रकार तुम पर भी दोष लगाया जाएगा; और जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिए नापा जाएगा।


अरे पाखंडी, पहले अपनी आँख में से लट्ठा निकाल, तब तू अपने भाई की आँख से तिनका निकालने के लिए स्पष्‍ट देख पाएगा।


“दोष मत लगाओ, और तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा; किसी को दोषी मत ठहराओ, और तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे। क्षमा करो, तो तुम भी क्षमा किए जाओगे;


तू क्यों अपने भाई की आँख के तिनके को देखता है, परंतु अपनी आँख के लट्ठे पर ध्यान नहीं देता?


जब वे उससे पूछते ही रहे तो उसने उठकर उनसे कहा,“तुममें से जो निष्पाप हो वही पहले उस पर पत्थर फेंके।”


हे मेरे भाइयो, तुममें से बहुत लोग शिक्षक न बनें, क्योंकि जानते हो कि हम शिक्षक और कठोर दंड पाएँगे।