ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 4:2 - नवीन हिंदी बाइबल

चालीस दिन और चालीस रात उपवास करने के बाद उसे भूख लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

चालीस दिन और चालीस रात भूखा रहने के बाद जब उसे भूख बहुत सताने लगी

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह चालीस दिन, और चालीस रात, निराहार रहा, अन्त में उसे भूख लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

येशु चालीस दिन और चालीस रात उपवास करते रहे। इसके बाद उन्‍हें भूख लगी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह चालीस दिन, और चालीस रात, निराहार रहा, तब उसे भूख लगी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उन्होंने चालीस दिन और चालीस रात उपवास किया. उसके बाद जब उन्हें भूख लगी,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह चालीस दिन, और चालीस रात, निराहार रहा, तब उसे भूख लगी। (निर्ग. 34:28)

अध्याय देखें



मत्ती 4:2
14 क्रॉस रेफरेंस  

तब मूसा बादल में प्रवेश करके पर्वत के ऊपर तक चढ़ गया। मूसा चालीस दिन और चालीस रात पर्वत पर रहा।


मूसा वहाँ यहोवा के साथ चालीस दिन और चालीस रात रहा, उसने न तो रोटी खाई और न पानी पिया; और उसने उन पटियाओं पर वाचा के वचन अर्थात् दस आज्ञाएँ लिख दीं।


भोर को जब वह नगर में लौट रहा था, तो उसे भूख लगी।


क्योंकि मैं भूखा था और तुमने मुझे खाने को दिया, मैं प्यासा था और तुमने मुझे पानी पिलाया, मैं परदेशी था और तुमने मुझे घर में बुलाया,


क्योंकि मैं भूखा था और तुमने मुझे खाने को नहीं दिया, मैं प्यासा था और तुमने मुझे पानी नहीं पिलाया,


अगले दिन जब वे बैतनिय्याह से बाहर आए तो यीशु को भूख लगी।


जहाँ शैतान के द्वारा चालीस दिन तक उसकी परीक्षा हुई। उन दिनों में उसने कुछ नहीं खाया और जब वे दिन पूरे हुए तो उसे भूख लगी।


वहाँ याकूब का कुआँ था। अतः यीशु यात्रा से थका हुआ उस कुएँ के पास बैठ गया। यह दिन के लगभग बारह बजे का समय था।