ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 25:19 - नवीन हिंदी बाइबल

“बहुत समय के बाद उन दासों का स्वामी आया और उनसे लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“बहुत समय बीत जाने के बाद उन दासों का स्वामी लौटा और हर एक से लेखा जोखा लेने लगा।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उन से लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“बहुत समय बाद उन सेवकों के स्‍वामी ने लौट कर उन से लेखा लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उनसे लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“बड़े दिनों के बाद उनके स्वामी ने लौटकर उनसे हिसाब लिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“बहुत दिनों के बाद उन दासों का स्वामी आकर उनसे लेखा लेने लगा।

अध्याय देखें



मत्ती 25:19
11 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु यदि वह दास दुष्‍ट हो और अपने मन में कहे, ‘मेरे स्वामी के आने में देर है।’


परंतु जिसे एक मिला था उसने जाकर मिट्टी खोदी और अपने स्वामी का धन वहाँ छिपा दिया।


जब दूल्हे के आने में देर हो रही थी, तो वे सब ऊँघने लगीं और सो गईं।


उसी प्रकार दाऊद भी उस मनुष्य को धन्य कहता है जिसे परमेश्‍वर कर्मों के बिना धर्मी गिनता है :


क्योंकि हम सब को मसीह के न्यायासन के सामने उपस्थित होना अवश्य है ताकि प्रत्येक को अपने उन भले या बुरे कार्यों का प्रतिफल मिले जो उसने देह के द्वारा किए हैं।


हे मेरे भाइयो, तुममें से बहुत लोग शिक्षक न बनें, क्योंकि जानते हो कि हम शिक्षक और कठोर दंड पाएँगे।