मत्ती 23:11 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु तुममें जो बड़ा है, वही तुम्हारा सेवक होगा। पवित्र बाइबल तुममें सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति वही होगा जो तुम्हारा सेवक बनेगा। Hindi Holy Bible जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो तुम में से सब से बड़ा है, वह तुम्हारा सेवक बने। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। सरल हिन्दी बाइबल अवश्य है कि तुममें जो बड़ा बनना चाहे वह तुम्हारा सेवक हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो तुम में बड़ा हो, वह तुम्हारा सेवक बने। |
तब उसने बैठकर बारहों को बुलाया और उनसे कहा,“यदि कोई प्रथमहोना चाहे तो वह सब से अंतिमऔर सब का सेवक बने।”
सब मनुष्यों से स्वतंत्र होने पर भी मैंने अपने आपको सब का दास बना लिया है कि मैं और भी अधिक लोगों को जीत सकूँ।
क्या वे मसीह के सेवक हैं? मैं एक पागल के समान कहता हूँ कि मैं उनसे बढ़कर हूँ; अधिक परिश्रम करने में, बहुत बार बंदी बनाए जाने में, अत्यधिक मार खाने में, और बार-बार मृत्यु के जोखिम में।
क्योंकि हम अपना नहीं बल्कि यीशु मसीह का प्रचार करते हैं कि वह प्रभु है; और हम स्वयं यीशु के कारण तुम्हारे दास हैं।
हे भाइयो, तुम स्वतंत्रता के लिए बुलाए गए हो; इस स्वतंत्रता का प्रयोग शरीर को अवसर देने के लिए न करो, बल्कि प्रेम से एक दूसरे की सेवा करो।