ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




मत्ती 17:6 - नवीन हिंदी बाइबल

यह सुनकर शिष्य मुँह के बल गिर पड़े और अत्यंत डर गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब शिष्यों ने यह सुना तो वे इतने सहम गये कि धरती पर औंधे मुँह गिर पड़े।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

चेले यह सुनकर मुंह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यह वाणी सुन कर शिष्‍य मुँह के बल गिर पड़े और बहुत डर गये।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

चेले यह सुनकर मुँह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यह सुन भय के कारण शिष्य भूमि पर मुख के बल गिर पड़े.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

चेले यह सुनकर मुँह के बल गिर गए और अत्यन्त डर गए।

अध्याय देखें



मत्ती 17:6
14 क्रॉस रेफरेंस  

और यहोवा के सामने से आग निकली तथा होमबलि और चरबी के टुकड़ों को वेदी पर भस्म कर दिया। जब सब लोगों ने यह देखा तो उन्होंने जय जयकार की और अपने मुँह के बल गिरकर दंडवत् किया।


अभी वह यह कह ही रहा था कि देखो, एक उजला बादल उन पर छा गया, और देखो उस बादल में से आवाज़ आई, “यह मेरा प्रिय पुत्र है जिससे मैं अति प्रसन्‍न हूँ; इसकी सुनो।”


यीशु उनके पास आया और उन्हें छूकर कहा,“उठो, डरो मत।”


और मैं भूमि पर गिर पड़ा और एक आवाज़ मुझसे यह कहते हुए सुनाई दी,‘शाऊल, हे शाऊल, तू मुझे क्यों सताता है?’


और हम सब भूमि पर गिर पड़े और मुझे इब्रानी भाषा में एक आवाज़ सुनाई दी, जो मुझसे यह कह रही थी,‘शाऊल, हे शाऊल, तू मुझे क्यों सताता है? अंकुश की नोक पर लात मारना तेरे लिए कठिन है।’


और स्वर्ग से आती इस आवाज़ को हमने उस समय सुना जब हम उसके साथ पवित्र पर्वत पर थे।