उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है, और दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं।
मत्ती 14:30 - नवीन हिंदी बाइबल परंतु तेज़ हवा को देखकर वह डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “प्रभु, मुझे बचा!” पवित्र बाइबल उसने जब तेज हवा देखी तो वह घबराया। वह डूबने लगा और चिल्लाया, “प्रभु, मेरी रक्षा कर।” Hindi Holy Bible पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा, तो चिल्लाकर कहा; हे प्रभु, मुझे बचा। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) किन्तु वह प्रचण्ड वायु देख कर डर गया और जब डूबने लगा, तो पुकार उठा, “प्रभु! मुझे बचाइए।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “हे प्रभु, मुझे बचा!” सरल हिन्दी बाइबल किंतु जब उनका ध्यान हवा की गति की ओर गया तो वह भयभीत हो गए और जल में डूबने लगे. वह चिल्लाए, “प्रभु! मुझे बचाइए!” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर हवा को देखकर डर गया, और जब डूबने लगा तो चिल्लाकर कहा, “हे प्रभु, मुझे बचा।” |
उठ, हे यहोवा! हे मेरे परमेश्वर मुझे बचा! क्योंकि तूने मेरे सब शत्रुओं के जबड़ों पर मारा है, और दुष्टों के दाँत तोड़ डाले हैं।
यीशु ने तुरंत अपना हाथ बढ़ाकर उसे थाम लिया और उससे कहा,“हे अल्पविश्वासी, तूने क्यों संदेह किया?”
जागते और प्रार्थना करते रहो कि तुम परीक्षा में न पड़ो; आत्मा तो तैयार है परंतु देह दुर्बल है।”