भजन संहिता 94:16 - नवीन हिंदी बाइबल मेरे लिए कुकर्मियों के विरुद्ध कौन खड़ा होगा? अनर्थकारियों के विरुद्ध मेरा पक्ष कौन लेगा? पवित्र बाइबल मुझको दुष्टों के विरूद्ध युद्ध करने में किसी व्यक्ति ने सहारा नहीं दिया। कुकर्मियों के विरूद्ध युद्ध करने में किसी ने मेरा साथ नहीं दिया। Hindi Holy Bible कुकर्मियों के विरुद्ध मेरी ओर कौन खड़ा होगा? मेरी ओर से अनर्थकारियों का कौन साम्हना करेगा? पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) दुर्जन के विरुद्ध कौन मेरे पक्ष में उठेगा? कुकर्मियों के विरोध में कौन मेरे लिए खड़ा होगा? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कुकर्मियों के विरुद्ध मेरी ओर कौन खड़ा होगा? मेरी ओर से अनर्थकारियों का कौन सामना करेगा? सरल हिन्दी बाइबल मेरी ओर से बुराई करनेवाले के विरुद्ध कौन खड़ा होगा? कुकर्मियों के विरुद्ध मेरा साथ कौन देगा? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कुकर्मियों के विरुद्ध मेरी ओर कौन खड़ा होगा? मेरी ओर से अनर्थकारियों का कौन सामना करेगा? |
उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर, और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्ट से बचा ले।