हे प्रभु, तूने जितनी जातियों को बनाया है, वे सब आकर तेरे सामने दंडवत् करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।
भजन संहिता 72:11 - नवीन हिंदी बाइबल सब राजा उसे दंडवत् करें, जाति-जाति के लोग उसके अधीन हो जाएँ। पवित्र बाइबल सभी राजा हमारे राजा के आगे झुके। सभी राष्ट्र उसकी सेवा करते रहें। Hindi Holy Bible सब राजा दण्डवत करेंगे, जाति जाति के लोग उसके आधीन हो जाएंगे॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सब राजा उसको साष्टांग प्रणाम करें, समस्त राष्ट्र उसकी सेवा करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) सब राजा उसको दण्डवत् करेंगे, जाति जाति के लोग उसके अधीन हो जाएँगे। सरल हिन्दी बाइबल समस्त राजा उनके सामने नतमस्तक होंगे और समस्त राष्ट्र उनके अधीन. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 सब राजा उसको दण्डवत् करेंगे, जाति-जाति के लोग उसके अधीन हो जाएँगे। (प्रका. 21:26, मत्ती 2:11) |
हे प्रभु, तूने जितनी जातियों को बनाया है, वे सब आकर तेरे सामने दंडवत् करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।
हे भाइयो, कहीं तुम अपने आपको बुद्धिमान न समझ लो, इसलिए मैं नहीं चाहता कि तुम इस भेद से अनजान रहो कि जब तक गैरयहूदियों की संख्या पूर्ण न हो जाए तब तक इस्राएल का एक भाग कठोर बना रहेगा।
सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।
वे मेमने के साथ युद्ध करेंगे पर मेमना उन पर विजयी होगा, क्योंकि वह प्रभुओं का प्रभु और राजाओं का राजा है, और जो उसके साथ हैं वे बुलाए हुए, चुने हुए और विश्वासयोग्य हैं।”