तूने मुझे अपने उद्धार की ढाल दी है; तेरा दाहिना हाथ मुझे संभाले रहता है, और तेरी नम्रता मुझे बड़ा बनाती है।
भजन संहिता 71:21 - नवीन हिंदी बाइबल तू मेरा सम्मान बढ़ाएगा, और मुझे फिर से शांति देगा। पवित्र बाइबल तू ऐसे काम करने की मुझको सहायता दे जो पहले से भी बड़े हो। मुझको सुख चैन देता रह। Hindi Holy Bible तू मेरी बड़ाई को बढ़ाएगा, और फिर कर मुझे शान्ति देगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू मेरा सम्मान बढ़ाएगा, तू मुझे पुन: सान्त्वना देगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू मेरे सम्मान को बढ़ाएगा, और फिरकर मुझे शान्ति देगा। सरल हिन्दी बाइबल आप ही मेरी महिमा को ऊंचा करेंगे तथा आप ही मुझे पुनः सांत्वना प्रदान करेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू मेरे सम्मान को बढ़ाएगा, और फिरकर मुझे शान्ति देगा। |
तूने मुझे अपने उद्धार की ढाल दी है; तेरा दाहिना हाथ मुझे संभाले रहता है, और तेरी नम्रता मुझे बड़ा बनाती है।
चाहे मैं मृत्यु की अंधकार से भरी तराई में होकर चलूँ, फिर भी हानि से न डरूँगा, क्योंकि तू मेरे साथ रहता है; तेरी छड़ी और तेरी लाठी से मुझे शांति मिलती है।
दुष्ट पर तो बहुत दुःख आते हैं, परंतु यहोवा पर भरोसा रखनेवाले को उसकी करुणा घेरे रहेगी।
मुझे अपनी भलाई का कोई चिह्न दिखा, जिसे देखकर मेरे बैरी लज्जित हों; क्योंकि हे यहोवा, तूने स्वयं मेरी सहायता की और मुझे शांति दी है।
परंतु परमेश्वर का धन्यवाद हो जो हमें सदैव मसीह में विजय-उत्सव में लिए चलता है और हमारे द्वारा अपने ज्ञान की सुगंध हर जगह फैलाता है;
इस कारण हमें शांति मिली है। परंतु हमारी इस शांति के साथ-साथ हम तीतुस के आनंद के कारण और भी अधिक आनंदित हुए, क्योंकि तुम सब ने उसकी आत्मा को हरा-भरा किया है;
हम उस संपूर्ण आनंद के बदले में जो तुम्हारे विषय में है परमेश्वर का धन्यवाद कैसे करें? हम तुम्हारे कारण अपने परमेश्वर के सामने आनंदित होते हैं,
सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।