ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 69:14 - नवीन हिंदी बाइबल

मुझे दलदल में से निकाल कि मैं धँस न जाऊँ; मैं अपने बैरियों से, और गहरे जल में से बच जाऊँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मुझको दलदल से उबार ले। मुझको दलदल के बीच मत डूबने दे। मुझको मेरे बैरी लोगों से तू बचा ले। तू मुझको इस गहरे पानी से बचा ले।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

मुझ को दलदल में से उबार, कि मैं धंस न जाऊं; मैं अपने बैरियों से, और गहिरे जल में से बच जाऊं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

कीच-दलदल से मुझे मुक्‍त कर, कि मैं धंस न जाऊं; मेरे बैरियों से, गहरे सागर से, मुझे मुक्‍त कर।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मुझ को दलदल में से उबार कि मैं धँस न जाऊँ; मैं अपने बैरियों से, और गहिरे जल में से बच जाऊँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मुझे इस दलदल से बचा लीजिए, इस गहरे जल में मुझे डूबने न दीजिए; मुझे मेरे शत्रुओं से बचा लीजिए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मुझ को दलदल में से उबार, कि मैं धँस न जाऊँ; मैं अपने बैरियों से, और गहरे जल में से बच जाऊँ।

अध्याय देखें



भजन संहिता 69:14
20 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु हे यहोवा मेरे प्रभु, तू अपने नाम के अनुरूप मुझसे व्यवहार कर; तेरी करुणा तो उत्तम है, इसलिए मुझे छुड़ा ले।


उन्होंने घृणा के शब्दों से मुझे घेर लिया है, और अकारण मुझ पर आक्रमण किया है।


ऊँचे स्थान से अपना हाथ बढ़ा; मुझे महासागर में से उबार, और परदेशियों के हाथ से छुड़ा ले।


जो व्यर्थ ही मेरे शत्रु हैं उन्हें मुझ पर आनंद करने न दे, और जो अकारण मुझसे घृणा करते हैं उन्हें द्वेष से घूरने न दे।


मैं परमेश्‍वर के लिए, हाँ, जीवित परमेश्‍वर के लिए प्यासा हूँ। मैं कब जाऊँगा और परमेश्‍वर के मुख का दर्शन करूँगा?


तेरी जल-धाराओं की गूँज से सागर, सागर को पुकारता है। तेरी सारी तरंगों और लहरों ने मुझे ढाँप लिया है।


मैं धारा में बह न जाऊँ, और न गहरे जल में डूब मरूँ, और न पाताल का मुँह मेरे ऊपर बंद हो।


हे प्रभु, तू भला और क्षमा करनेवाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सब के लिए तू अति करुणामय है।


तीन बजे, यीशु ने ऊँची आवाज़ में पुकारा,“इलोई, इलोई, लमा शबक्‍तनी?” जिसका अर्थ है,“हे मेरे परमेश्‍वर, हे मेरे परमेश्‍वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?”


परंतु उसके नगरवासी उससे घृणा करते थे, और उन्होंने उसके पीछे दूत के द्वारा यह कहला भेजा, ‘हम नहीं चाहते कि वह हम पर राज्य करे।’


अब मेरे उन शत्रुओं को जो नहीं चाहते थे कि मैं उन पर राज्य करूँ, यहाँ लाओ और मेरे सामने उन्हें मार डालो।’ ”