भजन संहिता 66:17 - नवीन हिंदी बाइबल मैंने उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसी का गुणगान किया। पवित्र बाइबल मैंने उसकी विनती की। मैंने उसका गुणगान किया। मेरा मन पवित्र था, मेरे स्वामी ने मेरी बात सुनी। Hindi Holy Bible मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं ने अपने मुंह से उसे पुकारा, और मेरी जीभ ने उसका यशोगान किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मैं ने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझ से हुआ। सरल हिन्दी बाइबल मैंने उन्हें पुकारा, मेरे होंठों पर उनका गुणगान था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मैंने उसको पुकारा, और उसी का गुणानुवाद मुझसे हुआ। |
हे मेरे परमेश्वर, हे राजा, मैं तेरा गुणगान करूँगा और तेरे नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहता रहूँगा।
हे यहोवा, मैं तेरा गुणगान करूँगा क्योंकि तूने मुझे खींचकर निकाला है, और मेरे शत्रुओं को मुझ पर आनंदित नहीं होने दिया।
मेरी मृत्यु से या मेरे कब्र में चले जाने से क्या लाभ होगा? क्या मिट्टी तेरी प्रशंसा करेगी? क्या वह तेरी सच्चाई का वर्णन करेगी?