हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।
भजन संहिता 55:18 - नवीन हिंदी बाइबल भले ही मुझसे लड़नेवाले बहुत हैं, फिर भी वह मेरे विरुद्ध छिड़े हुए युद्ध से मेरे प्राण को सकुशल छुड़ा लेगा। पवित्र बाइबल मैंने कितने ही युद्धों में लड़ायी लड़ी है। किन्तु परमेश्वर मेरे साथ है, और हर युद्ध से मुझे सुरक्षित लौटायेगा। Hindi Holy Bible जो लड़ाई मेरे विरुद्ध मची थी उससे उसने मुझे कुशल के साथ बचा लिया है। उन्होंने तो बहुतों को संग लेकर मेरा साम्हना किया था। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) युद्ध में प्रभु मेरी रक्षा करेगा; जब मेरे विरुद्ध अनेक शत्रु खड़े होंगे, वह मेरे प्राणों का उद्धार करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो लड़ाई मेरे विरुद्ध मची थी उससे उसने मुझे कुशल के साथ बचा लिया है। उन्होंने तो बहुतों को संग लेकर मेरा सामना किया था। सरल हिन्दी बाइबल उन्होंने मुझे उस युद्ध से बिना किसी हानि के सुरक्षित निकाल लिया, जो मेरे विरुद्ध किया जा रहा था जबकि मेरे अनेक विरोधी थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो लड़ाई मेरे विरुद्ध मची थी उससे उसने मुझे कुशल के साथ बचा लिया है। उन्होंने तो बहुतों को संग लेकर मेरा सामना किया था। |
हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।
मेरे शत्रु दिन भर मुझे कुचलते रहते हैं, सचमुच जो अहंकार से भरकर मुझसे लड़ते हैं वे बहुत हैं।
वह स्वर्ग से सहायता भेजकर मुझे बचा लेगा; वह उसे अपमानित करता है जो मुझे कुचलता है। सेला। परमेश्वर अपनी करुणा और सच्चाई को भेजेगा।
या क्या तू सोचता है कि मैं अपने पिता से विनती नहीं कर सकता? वह स्वर्गदूतों की बारह से अधिक पलटनों को मेरे लिए अभी उपस्थित कर देगा।
बच्चो, तुम परमेश्वर के हो और तुमने झूठे भविष्यवक्ताओं पर जय पाई है, क्योंकि जो तुममें है वह उससे जो संसार में है, कहीं अधिक बढ़कर है।