भजन संहिता 51:1 - नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, अपनी करुणा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर; अपनी बड़ी दया के अनुसार मेरे अपराधों को मिटा दे। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, अपनी विशाल प्रेमपूर्ण अपनी करूण से मुझ पर दया कर। मेरे सभी पापों को तू मिटा दे। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर, अपनी करूणा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर; अपनी बड़ी दया के अनुसार मेरे अपराधों को मिटा दे। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे परमेश्वर, तू करुणामय है; मुझ पर कृपा कर। मेरे अपराधों को मिटा दे, क्योंकि तेरा अनुग्रह असीम है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, अपनी करुणा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर; अपनी बड़ी दया के अनुसार मेरे अपराधों को मिटा दे। सरल हिन्दी बाइबल परमेश्वर, अपने करुणा-प्रेम में, अपनी बड़ी करुणा में; मुझ पर दया कीजिए, मेरे अपराधों को मिटा दीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर, अपनी करुणा के अनुसार मुझ पर अनुग्रह कर; अपनी बड़ी दया के अनुसार मेरे अपराधों को मिटा दे। (लूका 18:13, यशा. 43:25) |
हमारे पूर्वजों ने मिस्र में तेरे आश्चर्यकर्मों को नहीं समझा; उन्होंने तेरी अपार करुणा को स्मरण नहीं रखा; उन्होंने समुद्र के किनारे अर्थात् लाल समुद्र के किनारे विद्रोह किया।
परंतु हे यहोवा मेरे प्रभु, तू अपने नाम के अनुरूप मुझसे व्यवहार कर; तेरी करुणा तो उत्तम है, इसलिए मुझे छुड़ा ले।
हे मेरे धर्ममय परमेश्वर, जब मैं पुकारूँ तब तू मुझे उत्तर दे। जब मैं संकट में था तब तूने मुझे छुड़ाया। मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना सुन।
हे यहोवा, तू मुझे अपनी दया से वंचित न कर; तेरी करुणा और तेरी सच्चाई से निरंतर मेरी रक्षा होती रहे।
परंतु मैं तो तेरी अपार करुणा के कारण तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरा भय मानकर तेरे पवित्र मंदिर की ओर दंडवत् करूँगा।
परंतु हे यहोवा, मेरी प्रार्थना तो तुझसे है। हे परमेश्वर, अपनी कृपा के समय, अपनी अपार करुणा से और अपने उद्धार की सच्चाई के अनुसार मुझे उत्तर दे।
हे यहोवा, मुझे उत्तर दे, क्योंकि तेरी करुणा उत्तम है; अपनी दया की बहुतायत के अनुसार मेरी ओर ध्यान दे।
क्या परमेश्वर अनुग्रह करना भूल गया है? क्या उसने क्रोध में आकर अपनी दया को रोक रखा है?” सेला।
और विधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरुद्ध था, मिटा डाला, और उसे क्रूस पर कीलों से जड़कर सामने से हटा दिया है।