भजन संहिता 50:17 - नवीन हिंदी बाइबल तू तो शिक्षा से घृणा करता, और मेरे वचनों को तुच्छ जानता है। पवित्र बाइबल फिर जब मैं तुमको सुधारता हूँ, तब भला तुम मुझसे बैर क्यों रखते हो। तुम उन बातों की उपेक्षा क्यों करते हो जिन्हें मैं तुम्हें बताता हूँ? Hindi Holy Bible तू तो शिक्षा से बैर करता, और मेरे वचनों को तुच्छ जानता है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तू अनुशासन से घृणा करता, और मेरे वचनों को त्याग देता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू तो शिक्षा से बैर करता, और मेरे वचनों को तुच्छ जानता है। सरल हिन्दी बाइबल तो क्या अधिकार है तुम्हें मेरी व्यवस्था का वाचन करने, अथवा मेरी वाचा को बोलने का? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू तो शिक्षा से बैर करता, और मेरे वचनों को तुच्छ जानता है। |
जो कोई शिक्षा से प्रीति रखता है, वह ज्ञान से प्रीति रखता है; परंतु जो ताड़ना से घृणा करता है, वह पशु के समान निर्बुद्धि है।
जो मार्ग को छोड़ देता है, उसकी बड़ी ताड़ना होती है; और जो डाँट से बैर रखता है, वह मर जाता है।
परंतु जो मुझे पाने से चूक जाता है, वह अपनी ही हानि करता है। मुझसे बैर रखनेवाले सब लोग मृत्यु से प्रेम रखते हैं।”
और मेरी विधियों को तुच्छ जानो, और तुम्हारा मन मेरे नियमों से घृणा करे जिससे कि तुम मेरी सब आज्ञाओं का उल्लंघन करो और मेरी वाचा को तोड़ डालो,
क्योंकि प्रत्येक जो बुराई करता है, वह ज्योति से घृणा करता है और ज्योति के पास नहीं आता, जिससे उसके कार्य प्रकट न हो जाएँ।
जब उन्होंने परमेश्वर को पहचानना न चाहा, तब परमेश्वर ने उन्हें उनके भ्रष्ट मन के वश में छोड़ दिया कि वे अनुचित कार्य करें।