दुष्ट और बुराई करनेवालों की भुजा को तोड़ डाल। उसकी दुष्टता को ढूँढ़कर निकाल कि कुछ भी रह न जाए।
भजन संहिता 5:10 - नवीन हिंदी बाइबल हे परमेश्वर, तू उन्हें दोषी ठहरा। वे अपनी ही युक्तियों से गिर जाएँ; उन्हें उनके अपराधों की अधिकाई के कारण निकाल बाहर कर, क्योंकि उन्होंने तेरे विरुद्ध विद्रोह किया है। पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, उन्हें दण्ड दे। उनके अपने ही जालों में उनको उलझने दे। ये लोग तेरे विरुद्ध हो गये हैं, उन्हें उनके अपने ही बहुत से पापों का दण्ड दे। Hindi Holy Bible हे परमेश्वर तू उन को दोषी ठहरा; वे अपनी ही युक्तियों से आप ही गिर जाएं; उन को उनके अपराधों की अधिकाई के कारण निकाल बाहर कर, क्योंकि उन्होंने तुझ से बलवा किया है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) परमेश्वर, उनको अपराधी घोषित कर, उनको अपनी ही सम्मति के कारण गिरने दे, उनके अपराधों की अधिकता के कारण उन्हें बाहर निकाल दे; क्योंकि उन्होंने तुझसे विद्रोह किया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे परमेश्वर, तू उनको दोषी ठहरा; वे अपनी ही युक्तियों से आप ही गिर जाएँ; उनको उनके अपराधों की अधिकाई के कारण निकाल बाहर कर, क्योंकि उन्होंने तुझ से बलवा किया है। सरल हिन्दी बाइबल प्रभु परमेश्वर! आप उन पर दंड-आज्ञा प्रसारित करें, कि अपनी ही युक्तियों के जाल में फंसकर उनका नाश हो जाए, उनके अपराधों की अधिकता के कारण आप उन्हें अपनी उपस्थिति से दूर करें, क्योंकि उन्होंने आपके विरुद्ध बलवा किया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे परमेश्वर तू उनको दोषी ठहरा; वे अपनी ही युक्तियों से आप ही गिर जाएँ; उनको उनके अपराधों की अधिकाई के कारण निकाल बाहर कर, क्योंकि उन्होंने तुझ से बलवा किया है। |
दुष्ट और बुराई करनेवालों की भुजा को तोड़ डाल। उसकी दुष्टता को ढूँढ़कर निकाल कि कुछ भी रह न जाए।
क्योंकि उन्होंने परमेश्वर के वचनों के विरुद्ध विद्रोह किया, और परमप्रधान की सम्मति को तुच्छ जाना।
उठ, हे यहोवा! उसका सामना कर, और उसे पटक दे! अपनी तलवार के बल से मेरे प्राण को दुष्ट से बचा ले।
झूठ बोलनेवाले मुँह जो अहंकार और अपमान से धर्मी के विरुद्ध निंदा की बातें बोलते हैं, बंद हो जाएँ।
जो मेरे संकट पर हँसते हैं वे सब लज्जित और अपमानित हों; जो मुझे नीचा दिखाते हैं वे लज्जा और निंदा से ढक जाएँ।
उन्हें मृत्यु अचानक आ दबाए; वे जीवित ही अधोलोक में उतर जाएँ, क्योंकि उनके घर और मन में दुष्टता भरी है।
जो अपने पराक्रम से सदा प्रभुता करता है, और जिसकी आँखें जाति-जाति पर लगी रहती हैं। विद्रोही अपने सिर न उठाएँ। सेला।
जो मेरे प्राण के शत्रु हैं वे लज्जित हों और उनका अंत हो जाए; जो मेरी हानि चाहते हैं वे निंदा और अपमान में डूब जाएँ।
क्योंकि इस संसार का ज्ञान परमेश्वर की दृष्टि में मूर्खता है, जैसा लिखा है : वह ज्ञानवानों को उन्हीं की चतुराई में फँसा देता है।