ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 39:4 - नवीन हिंदी बाइबल

हे यहोवा, ऐसा कर कि मैं अपना अंत जान लूँ, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं। मैं जानूँ कि मैं कैसा क्षणभंगुर हूँ।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे यहोवा, मुझको बता कि मेरे साथ क्या कुछ घटित होने वाला है? मुझे बता, मैं कब तक जीवित रहूँगा? मुझको जानने दे सचमुच मेरा जीवन कितना छोटा है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे यहोवा ऐसा कर कि मेरा अन्त मुझे मालुम हो जाए, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं; जिस से मैं जान लूं कि कैसा अनित्य हूं!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

“हे प्रभु, मेरा अन्‍त मुझे बता दे। मेरे जीवन-काल की सीमा क्‍या है? मुझे बता दे कि मेरा जीवन कितना क्षणभंगुर है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“हे यहोवा, ऐसा कर कि मेरा अन्त मुझे मालूम हो जाए, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं; जिससे मैं जान लूँ कि मैं कैसा अनित्य हूँ!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“याहवेह, मुझ पर मेरे जीवन का अंत प्रकट कर दीजिए. मुझे बताइए कि कितने दिन शेष हैं मेरे जीवन के; मुझ पर स्पष्ट कीजिए कि कितना है मेरा क्षणभंगुर जीवन.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“हे यहोवा, ऐसा कर कि मेरा अन्त मुझे मालूम हो जाए, और यह भी कि मेरी आयु के दिन कितने हैं; जिससे मैं जान लूँ कि कैसा अनित्य हूँ!

अध्याय देखें



भजन संहिता 39:4
4 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि वह जानता है कि हम कैसे बने हैं; उसे स्मरण रहता है कि मनुष्य मिट्टी ही है।


तेरे दास के कितने दिन रह गए हैं? तू मेरे सतानेवालों को कब दंड देगा?


अतः हमें अपने दिन गिनना सिखा कि हम बुद्धि से भरा मन पाएँ।