भजन संहिता 37:4 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा में मगन रह, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा। पवित्र बाइबल यहोवा की सेवा में आनन्द लेता रह, और यहोवा तुझे तेरा मन चाहा देगा। Hindi Holy Bible यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब तुम प्रभु में आनन्दित होगे; और वह तुम्हारी मनोकामना पूर्ण करेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा। सरल हिन्दी बाइबल तुम्हारा आनंद याहवेह में मगन हो, वही तुम्हारे मनोरथ पूर्ण करेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा। (मत्ती 6:33) |
तब मैं परमेश्वर की वेदी के पास जाऊँगा, उस परमेश्वर के पास जो मेरा असीम आनंद है। हे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, मैं वीणा बजाते हुए तेरी स्तुति करूँगा।
तुमने मुझे नहीं चुना, बल्कि मैंने तुम्हें चुना और तुम्हें नियुक्त किया कि तुम जाकर फल लाओ और तुम्हारा फल बना रहे, ताकि तुम मेरे नाम से जो कुछ पिता से माँगो, वह तुम्हें दे।
यदि तुम मुझमें बने रहो और मेरे वचन तुममें बने रहें, तो जो चाहो माँगो और वह तुम्हारे लिए हो जाएगा।
तुमने उसे नहीं देखा, फिर भी तुम उससे प्रेम रखते हो, और अब तो उस पर बिना देखे विश्वास करके ऐसे आनंद के साथ मगन होते हो, जो वर्णन से बाहर और महिमा से भरा हुआ है,