तब पृथ्वी हिल गई और काँप उठी, और पहाड़ों की नींव कंपित होकर हिल गई क्योंकि वह अति क्रोधित हुआ था।
भजन संहिता 29:8 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा की वाणी वन को हिला देती है, यहोवा कादेश के वन को भी कँपाता है। पवित्र बाइबल यहोवा की वाणी मरुस्थलों को कँपा देती है। यहोवा के स्वर से कादेश का मरुस्थल काँप उठता है। Hindi Holy Bible यहोवा की वाणी वन को हिला देती है, यहोवा कादेश के वन को भी कंपाता है॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु की वाणी निर्जन प्रदेश को प्रकंपित करती है; प्रभु कादेश निर्जन प्रदेश को कंपित करता है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा की वाणी वन को हिला देती है, यहोवा कादेश के वन को भी कँपाता है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह का स्वर वन को हिला देता है; याहवेह कादेश के बंजर भूमि को हिला देते हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की वाणी वन को हिला देती है, यहोवा कादेश के वन को भी कँपाता है। |
तब पृथ्वी हिल गई और काँप उठी, और पहाड़ों की नींव कंपित होकर हिल गई क्योंकि वह अति क्रोधित हुआ था।
उस समय उसकी वाणी ने पृथ्वी को हिला दिया था, परंतु अब उसने यह प्रतिज्ञा की है, मैं फिर एक बार न केवल पृथ्वी को बल्कि आकाश को भी हिला दूँगा।