कि मैं तेरे चुने हुओं की भलाई देखूँ, और तेरी प्रजा के आनंद में आनंदित हो जाऊँ, और तेरे निज भाग के साथ स्तुति करूँ।
भजन संहिता 22:23 - नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा का भय माननेवालो, उसकी स्तुति करो! हे याकूब के सब वंशजो, उसकी महिमा करो! हे इस्राएल के सब वंशजो, उसका भय मानो! पवित्र बाइबल ओ यहोवा के उपासकों, यहोवा की प्रशंसा करो। इस्राएल के वंशजों यहोवा का आदर करो। ओ इस्राएल के सभी लोगों, यहोवा का भय मानों और आदर करो। Hindi Holy Bible हे यहोवा के डरवैयों उसकी स्तुति करो! हे याकूब के वंश, तुम सब उसकी महिमा करो! हे इस्त्राएल के वंश, तुम उसका भय मानो! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के भक्तो, उसकी स्तुति करो! याकूब के वंशजो, उसकी स्तुति करो! इस्राएल के वंशजो, उसकी भक्ति करो! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा के डरवैयो, उसकी स्तुति करो! हे याकूब के वंश, तुम सब उसकी महिमा करो! हे इस्राएल के वंश, तुम उसका भय मानो! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह के श्रद्धालुओ, उनका स्तवन करो! याकोब के वंशजो, उनका सम्मान करो! समस्त इस्राएल वंशजो, उनकी वंदना करो! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा के डरवैयों, उसकी स्तुति करो! हे याकूब के वंश, तुम सब उसकी महिमा करो! हे इस्राएल के वंश, तुम उसका भय मानो! (भज. 135:19,20) |
कि मैं तेरे चुने हुओं की भलाई देखूँ, और तेरी प्रजा के आनंद में आनंदित हो जाऊँ, और तेरे निज भाग के साथ स्तुति करूँ।
याह की स्तुति करो! मैं सीधे लोगों की गोष्ठी में, और मंडली में भी संपूर्ण मन से यहोवा का धन्यवाद करूँगा।
जो धन्यवाद का बलिदान चढ़ाता है वह मेरी महिमा करता है, और जो अपना मार्ग सीधा बनाए रखता है, उसे मैं परमेश्वर का किया हुआ उद्धार दिखाऊँगा।”
हे प्रभु, हे मेरे परमेश्वर, मैं अपने संपूर्ण मन से तेरा धन्यवाद करूँगा, और तेरे नाम की महिमा सदा करता रहूँगा।
चरवाहे परमेश्वर की महिमा और स्तुति करते हुए लौट गए, क्योंकि जो कुछ उन्होंने सुना और देखा, वह सब वैसा ही था जैसा उनसे कहा गया था।
हे प्रभु! कौन तुझसे न डरेगा और तेरे नाम की महिमा न करेगा? क्योंकि केवल तू ही पवित्र है। सब जातियाँ आएँगी और तेरे सामने दंडवत् करेंगी, क्योंकि तेरे न्याय के कार्य प्रकट हो गए हैं।”