भजन संहिता 18:20 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा ने मेरी धार्मिकता के अनुसार मुझे प्रतिफल दिया; और मेरे हाथों की शुद्धता के अनुसार उसने मुझे बदला दिया। पवित्र बाइबल मैं अबोध हूँ, सो यहोवा मुझे बचायेगा। मैंने कुछ बुरा नहीं किया। वह मेरे लिये उत्तम चीजें करेगा। Hindi Holy Bible यहोवा ने मुझ से मेरे धर्म के अनुसार व्यवहार किया; और मेरे हाथों की शुद्धता के अनुसार उसने मुझे बदला दिया। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु ने मेरी धार्मिकता के अनुसार मुझे फल दिया; मेरे हाथों की शुद्धता के अनुरूप मुझे पुरस्कार दिया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा ने मुझ से मेरे धर्म के अनुसार व्यवहार किया; और मेरे हाथों की शुद्धता के अनुसार उसने मुझे बदला दिया। सरल हिन्दी बाइबल मेरी भलाई के अनुसार ही याहवेह ने मुझे प्रतिफल दिया है; मेरे हाथों की स्वच्छता के अनुसार उन्होंने मुझे ईनाम दिया है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा ने मुझसे मेरी धार्मिकता के अनुसार व्यवहार किया; और मेरे हाथों की शुद्धता के अनुसार उसने मुझे बदला दिया। |
इसलिए यहोवा ने मेरी धार्मिकता के अनुसार, और मेरे हाथों की उस शुद्धता के अनुसार जिसे वह देखता था, मुझे बदला दिया।
वह जिसके हाथ निर्दोष हैं और हृदय शुद्ध है, जिसने अपने मन को व्यर्थ बात की ओर नहीं लगाया, और न कपट से शपथ खाई है।
हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मैं संकट में हूँ; मेरी आँखें शोक से कमज़ोर हो गई हैं— मेरा प्राण और मेरा शरीर भी।
तब मनुष्य कहेंगे, “निश्चय धर्मी को फल मिलता है; निश्चय परमेश्वर है, जो पृथ्वी पर न्याय करता है।”
यहोवा जाति-जाति का न्याय करता है। हे यहोवा, मेरी धार्मिकता और खराई के अनुसार मेरा न्याय कर।
दुष्ट का कमाया धन अस्थिर होता है, परंतु जो धार्मिकता का बीज बोता है, उसे सच्चा प्रतिफल मिलता है।
बोनेवाला और सींचनेवाला एक समान हैं, और प्रत्येक अपने परिश्रम के अनुसार अपना प्रतिफल पाएगा।
हमारे लिए ऐसा ही महायाजक उपयुक्त था जो पवित्र, निर्दोष, निर्मल, पापियों से अलग, और स्वर्ग से भी ऊँचा हो।