हे निंदा करनेवालो, देखो! आश्चर्य करो और मिट जाओ, क्योंकि मैं तुम्हारे दिनों में एक कार्य करने पर हूँ, ऐसा कार्य जिसका यदि कोई तुमसे वर्णन भी करे तो तुम कभी विश्वास न करोगे।”
भजन संहिता 118:23 - नवीन हिंदी बाइबल यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, और यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। पवित्र बाइबल यहोवा ने इसे घटित किया और हम तो सोचते हैं यह अद्भुत है! Hindi Holy Bible यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह कार्य प्रभु का है, और यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। सरल हिन्दी बाइबल यह कार्य याहवेह का है, हमारी दृष्टि में अद्भुत. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह तो यहोवा की ओर से हुआ है, यह हमारी दृष्टि में अद्भुत है। |
हे निंदा करनेवालो, देखो! आश्चर्य करो और मिट जाओ, क्योंकि मैं तुम्हारे दिनों में एक कार्य करने पर हूँ, ऐसा कार्य जिसका यदि कोई तुमसे वर्णन भी करे तो तुम कभी विश्वास न करोगे।”
जब उन्होंने पतरस और यूहन्ना के साहस को देखा और यह भी जाना कि वे अनपढ़ और साधारण मनुष्य हैं तो उनको आश्चर्य हुआ, और उन्होंने पहचाना कि ये यीशु के साथ रहे हैं;