वह अत्याचार और हिंसा से उनके प्राण की रक्षा करेगा, और उसकी दृष्टि में उनका लहू अनमोल ठहरेगा।
भजन संहिता 116:15 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा की दृष्टि में उसके भक्तों की मृत्यु अनमोल है। पवित्र बाइबल किसी एक की भी मृत्यु जो यहोवा का अनुयायी है, यहोवा के लिये अति महत्वपूर्ण है। हे यहोवा, मैं तो तेरा एक सेवक हूँ! Hindi Holy Bible यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु के संतों की मृत्यु प्रभु की दृष्टि में मूल्यवान है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह की दृष्टि में उनके भक्तों की मृत्यु मूल्यवान होती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। |
वह अत्याचार और हिंसा से उनके प्राण की रक्षा करेगा, और उसकी दृष्टि में उनका लहू अनमोल ठहरेगा।
और ऐसा हुआ कि वह कंगाल मर गया और उसे स्वर्गदूतों द्वारा अब्राहम की गोद में पहुँचाया गया। फिर वह धनवान भी मरा और गाड़ा गया।
मैं मर गया था और देख, मैं युगानुयुग जीवित हूँ। मृत्यु तथा अधोलोक की कुंजियाँ मेरे पास हैं।
वे सिंहासन, चारों प्राणियों और प्रवरों के सामने एक नया गीत गा रहे थे; परंतु उस गीत को उन एक लाख चौवालीस हज़ार लोगों को छोड़, जो पृथ्वी पर से छुड़ा लिए गए थे, कोई और नहीं सीख सकता था।