भजन संहिता 113:3 - नवीन हिंदी बाइबल उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक यहोवा के नाम की स्तुति हो। पवित्र बाइबल मेरी यह कामना है, यहोवा के नाम का गुण पूरब से जहाँ सूरज उगता है, पश्चिम तक उस स्थान में जहाँ सूरज डूबता है गाया जाये। Hindi Holy Bible उदयाचल से ले कर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उदयाचल से अस्ताचल तक प्रभु के नाम की स्तुति की जाए! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है। सरल हिन्दी बाइबल उपयुक्त है कि सूर्योदय से सूर्यास्त के क्षण तक, याहवेह के नाम का स्तवन हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक, यहोवा का नाम स्तुति के योग्य है। |
हे परमेश्वर, जैसा तेरा नाम है, वैसी ही तेरी स्तुति भी पृथ्वी के कोने-कोने तक होती है। तेरा दाहिना हाथ धार्मिकता से परिपूर्ण है।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा की वाणी है; उसने उदयाचल से लेकर अस्ताचल तक पृथ्वी के लोगों को बुलाया है।
हे प्रभु, तूने जितनी जातियों को बनाया है, वे सब आकर तेरे सामने दंडवत् करेंगी, और तेरे नाम की महिमा करेंगी।
सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।