इस्राएल का परमेश्वर यहोवा आदि से अनंतकाल तक धन्य है! सब लोग कहें, “आमीन।” याह की स्तुति करो!
भजन संहिता 113:2 - नवीन हिंदी बाइबल यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य हो। पवित्र बाइबल यहोवा का नाम आज और सदा सदा के लिये और अधिक धन्य हो। यह मेरी कामना है। Hindi Holy Bible यहोवा का नाम अब से ले कर सर्वदा तक धन्य कहा जाय! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आज से युग-युगान्त तक प्रभु का नाम धन्य है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहा जाय! सरल हिन्दी बाइबल आज से सदा-सर्वदा याहवेह के नाम का स्तवन होता रहे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा का नाम अब से लेकर सर्वदा तक धन्य कहा जाएँ! |
इस्राएल का परमेश्वर यहोवा आदि से अनंतकाल तक धन्य है! सब लोग कहें, “आमीन।” याह की स्तुति करो!
उस परमेश्वर की महिमा कलीसिया में और मसीह यीशु में पीढ़ी से पीढ़ी तक युगानुयुग होती रहे। आमीन।
फिर मैंने स्वर्ग में, और पृथ्वी पर, और पृथ्वी के नीचे, और समुद्र में, प्रत्येक प्राणी को अर्थात् उनमें के सब प्राणियों को यह कहते हुए सुना : जो सिंहासन पर विराजमान है उसकी और मेमने की प्रशंसा, आदर, महिमा और पराक्रम युगानुयुग रहे।