भजन संहिता 109:15 - नवीन हिंदी बाइबल वे निरंतर यहोवा के सामने रहें कि वह उनकी स्मृति तक को पृथ्वी पर से मिटा डाले। पवित्र बाइबल यहोवा सदा ही उन पापों को याद रखे और मुझे आशा है कि वह मेरे शत्रु की याद मिटाने को लोगों को विवश करेगा। Hindi Holy Bible वह निरन्तर यहोवा के सम्मुख रहे, कि वह उनका नाम पृथ्वी पर से मिटा डाले! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इसके पाप प्रभु के समक्ष निरन्तर रहें, प्रभु धरती से इसकी स्मृति मिटा डाले। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) वह निरन्तर यहोवा के सम्मुख रहे, कि वह उनका नाम पृथ्वी पर से मिटा डाले! सरल हिन्दी बाइबल याहवेह के सामने उन सभी के पाप बने रहें, कि वह उन सबका नाम पृथ्वी पर से ही मिटा दें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 वह निरन्तर यहोवा के सम्मुख रहे, वह उनका नाम पृथ्वी पर से मिटे! |
तूने हमारे अधर्मों को अपने सम्मुख, और हमारे गुप्त पापों को अपने मुख की ज्योति में रखा है।