भजन संहिता 109:12 - नवीन हिंदी बाइबल उस पर करुणा करनेवाला कोई न रहे, और न उसके अनाथ बच्चों पर कोई तरस खाए। पवित्र बाइबल मेरी यही कामना है, मेरे शत्रु पर कोई दया न दिखाये, और उसके सन्तानों पर कोई भी व्यक्ति दया नहीं दिखलाये। Hindi Holy Bible कोई न हो जो उस पर करूणा करता रहे, और उसके अनाथ बालकों पर कोई अनुग्रह न करे! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस पर कोई करुणा न करे, इसके पितृहीन बच्चों पर कोई दया न करे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कोई न हो जो उस पर करुणा करता रहे, और उसके अनाथ बालकों पर कोई अनुग्रह न करे! सरल हिन्दी बाइबल उसे किसी की भी कृपा प्राप्त न हो और न कोई उसकी पितृहीन संतान पर करुणा प्रदर्शित करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कोई न हो जो उस पर करुणा करता रहे, और उसके अनाथ बालकों पर कोई तरस न खाए! |
दो, तो तुम्हें दिया जाएगा; लोग अच्छे नाप से दबा दबाकर और हिला हिलाकर उमड़ता हुआ तुम्हारी गोद में डालेंगे; क्योंकि जिस नाप से तुम नापते हो उसी से तुम्हारे लिए भी नापा जाएगा।”