भजन संहिता 107:18 - नवीन हिंदी बाइबल उन्हें सब प्रकार के भोजन से अरुचि हो गई, और वे मृत्यु के फाटक तक आ पहुँचे थे। पवित्र बाइबल उन लोगों ने खाना छोड़ दिया और वे मरे हुए से हो गये। Hindi Holy Bible उनका जी सब भांति के भोजन से मिचलाता है, और वे मृत्यु के फाटक तक पहुंचते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनको भोजन से अरुचि हो गई थी, और वे मृत्यु-द्वार तक पहुंच चुके थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनका जी सब भाँति के भोजन से मिचलाता है, और वे मृत्यु के फाटक तक पहुँचते हैं। सरल हिन्दी बाइबल उन्हें सभी प्रकार के भोजन से घृणा हो गई और वे मृत्यु-द्वार तक पहुंच गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनका जी सब भाँति के भोजन से मिचलाता है, और वे मृत्यु के फाटक तक पहुँचते हैं। |
हे यहोवा, मुझ पर अनुग्रह कर! मेरी पीड़ा को देख जो मेरे बैरी मुझे दे रहे हैं; तू मुझे मृत्यु के फाटकों के पास से उठाता है,