भजन संहिता 104:12 - नवीन हिंदी बाइबल आकाश के पक्षी उनके किनारे बसेरा करते हैं; वे डालियों पर चहचहाते हैं। पवित्र बाइबल वन के परिंदे तालाबों के किनारे रहने को आते हैं और पास खड़े पेड़ों की डालियों में गाते हैं। Hindi Holy Bible उनके पास आकाश के पक्षी बसेरा करते, और डालियों के बीच में से बोलते हैं। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उनके निकट आकाश के पक्षी निवास करते हैं। वे शाखाओं के बीच कलरव करते हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उनके पास आकाश के पक्षी बसेरा करते, और डालियों के बीच में से बोलते हैं। सरल हिन्दी बाइबल इनके तट पर आकाश के पक्षियों का बसेरा होता है; शाखाओं के मध्य से उनकी आवाज निकलती है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उनके पास आकाश के पक्षी बसेरा करते, और डालियों के बीच में से बोलते हैं। (मत्ती 13:32) |
मैं पहाड़ों के सब पक्षियों को जानता हूँ, और मैदान में चलने-फिरने वाले प्राणी मेरे ही हैं।
हे सेनाओं के यहोवा, हे मेरे राजा और मेरे परमेश्वर, तेरी वेदियों में गौरैया ने अपना बसेरा और अबाबील ने अपने बच्चों के लिए घोंसला बना लिया है।
आकाश के पक्षियों को देखो, वे न बोते हैं और न काटते हैं और न ही खत्तों में इकट्ठा करते हैं, फिर भी तुम्हारा स्वर्गिक पिता उन्हें खिलाता है; क्या तुम्हारा मूल्य उनसे बढ़कर नहीं?
यीशु ने उससे कहा,“लोमड़ियों की माँदें और आकाश के पक्षियों के घोंसले होते हैं, परंतु मनुष्य के पुत्र के लिए सिर रखने का भी स्थान नहीं है।”