तब अब्राहम ने परमेश्वर से प्रार्थना की। इस पर परमेश्वर ने अबीमेलेक, और उसकी पत्नी तथा दासियों को स्वस्थ किया जिससे उनके संतानें उत्पन्न होने लगीं,
प्रेरितों के काम 8:24 - नवीन हिंदी बाइबल इस पर शमौन ने कहा, “तुम मेरे लिए प्रभु से प्रार्थना करो कि जो तुमने कहा है उनमें से कुछ भी मुझ पर न आ पड़े।” पवित्र बाइबल इस पर शमौन ने उत्तर दिया, “तुम प्रभु से मेरे लिये प्रार्थना करो ताकि तुमने जो कुछ कहा है, उसमें से कोई भी बात मुझ पर न घटे!” Hindi Holy Bible शमौन ने उत्तर दिया, कि तुम मेरे लिये प्रभु से प्रार्थना करो कि जो बातें तुम ने कहीं, उन में से कोई मुझ पर न आ पड़े॥ पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शिमोन ने उत्तर दिया, “आप लोग ही प्रभु से मेरे लिए प्रार्थना कीजिए, जिससे आपने जो बातें कही हैं, उन में एक भी मुझ पर न बीते।” पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) शमौन ने उत्तर दिया, “तुम मेरे लिये प्रभु से प्रार्थना करो कि जो बातें तुम ने कहीं, उनमें से कोई मुझ पर न आ पड़े।” सरल हिन्दी बाइबल यह सुन टोनहे शिमओन ने उनसे विनती की “आप ही प्रभु से मेरे लिए प्रार्थना कीजिए कि आपने जो कुछ कहा है, उसमें से कुछ भी मुझ पर असर न करने पाए.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 शमौन ने उत्तर दिया, “तुम मेरे लिये प्रभु से प्रार्थना करो कि जो बातें तुम ने कहीं, उनमें से कोई मुझ पर न आ पड़े।” |
तब अब्राहम ने परमेश्वर से प्रार्थना की। इस पर परमेश्वर ने अबीमेलेक, और उसकी पत्नी तथा दासियों को स्वस्थ किया जिससे उनके संतानें उत्पन्न होने लगीं,
अतः अब तू उस पुरुष की पत्नी को उसे लौटा दे, क्योंकि वह नबी है। वह तेरे लिए प्रार्थना करेगा और तू जीवित रहेगा। परंतु यदि तू उसे न लौटाए तो जान ले कि तू और जितने भी तेरे लोग हैं वे सब निश्चय ही मर जाएँगे।”
इसलिए केवल इस बार मेरा पाप क्षमा करो, और अपने परमेश्वर यहोवा से विनती करो कि वह मुझसे इस मृत्यु को दूर करे।”
अपने कहे अनुसार अपनी भेड़-बकरियों और गाय-बैलों को भी साथ ले जाओ, तथा मुझे भी आशीर्वाद देते जाओ।”
फिर फ़िरौन ने मूसा और हारून को बुलवाकर कहा, “यहोवा से विनती करो कि वह मेंढकों को मुझसे और मेरे लोगों से दूर करे; तब मैं इस्राएलियों को यहोवा के सम्मुख बलिदान चढ़ाने के लिए जाने दूँगा।”
इसलिए आपस में अपने-अपने पापों को मान लो और एक दूसरे के लिए प्रार्थना करो कि तुम स्वस्थ किए जाओ। धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।